मुंगेर, सितम्बर 23 -- तारापुर, निज संवाददाता। जिले में तारापुर, आसरगंज, संग्रामपुर, धरहरा, हवेली खगड़पुर और टेटियाबंबर प्रखंडों में लगी धान की फसल में यूरिया की दरकार है। लेकिन किसानों को यह ऊंची कीमत पर खरीदनी पड़ रही है। सोमवार को धरहरा में कृषि विभाग ने इसकी जांच भी की। लेकिन कालाबाजारी अब पूरी तरह रुकी नहीं है। तारापुर में वसूला जा रहा 350 रुपये प्रति बोरी: किसान व्यापार मंडल तारापुर में इस बार यूरिया खाद अब तक उपलब्ध नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। धान की फसल में समय से छिड़काव के लिए किसान मजबूरी में खुले बाजार से खाद खरीदने को विवश हैं। स्थानीय लाइसेंसी उर्वरक दुकानों पर 266 रुपये के निर्धारित दर के बजाय 350 रुपये प्रति बोरी तक वसूल किया जा रहा है। किसान शंभु शरण चौधरी,संजय चौधरी,विनय सिंह,कैलाश सिंह व मनोज सिंह सहित अन्...