बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- तारापुर में लगा चुनावी चौपाल, महिला वोटरों को किया जागरूक जिला स्वीप आइकॉन डॉ. मानव ने पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ जीविका दीदियों से शत प्रतिशत वोटिंग करवाने की अपील फोटो : तारापुर चौपाल : एकंगरसराय के तारापुर गांव में रविवार को चुनावी चौपाल में लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र के एकंगरसराय प्रखंड की अमनार खास पंचायत के तारापुर गांव में रविवार को चुनावी चौपाल लगा। इसमें जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने लोगों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया। आने वाले चुनाव में उन्होंने जीविका दीदियों से शत प्रतिशत वोटिंग करवाने की अपील की। उन्होंने कि हम मतदान से ही लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। संविधान से सभी व्यस्क नागरिक को बिना किसी भेद भाव के ...