मुंगेर, अक्टूबर 21 -- बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट पर मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को झटका लगा है। तारापुर में महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की हरी झंडी नहीं मिलने के बाद सकलदेव बिंद ने वीआईपी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सकलदेव ने अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने सम्राट के मंच से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर टिकट बेचने के आरोप भी लगाए। वहीं, तारापुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अब राजद के अरुण शाह मैदान में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तारापुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन में मुकेश सहनी की वीआईपी और तेजस्वी यादव की आरजेडी, दोनों ही दलों का दावा था। वीआईपी ने सकलदेव बिंद क...