मुंगेर, नवम्बर 15 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुक्रवार को मुंगेर स्थित आरडी एंड डीजे कॉलेज में संपन्न हुई, जिसमें एनडीए समर्थकों की उम्मीदें उस समय चरम पर पहुंच गईं, जब तारापुर के भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने 45843 मतों के भारी अंतर से जबकि तारापुर के रहने वाले मुंगेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय 18824 मतों से जीत दर्ज की। दोहरी जीत से तारापुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और समर्थक रोमांच से झूम उठे। चारों ओर विजय के नारों की गूंज और रंग-गुलाल की बरसात ने माहौल को उत्सव सा बना दिया। सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर एनडीए कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। जैसे-जैसे रुझान भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में बढ़ते गए, समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। अंतिम चरण में जीत सुनिश्चित होते ही लोगों ने एक-दूसरे को मिठा...