मुंगेर, नवम्बर 18 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर शहर में फुटपाथों पर तेजी से बढ़ते अतिक्रमण ने आमलोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क के दोनों ओर पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए फुटपाथों पर अवैध रूप से दुकानें लगाई जा रही है। शहर की व्यस्त सड़कों पर दौड़ रहे छोटे-बड़े वाहनों के बीच पैदल यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे दिखती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ के समय सड़क पार करना या कुछ कदम चलना भी जोखिम भरा हो गया है। कई बार वाहन की चपेट में आने की नौबत भी बन जाती है। हाल के दिनों में कुछ लोग वाहन की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। इधर, पुलिस और प्रशासन की लापरवाही भी खुलकर सामने आ रही है। अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी तरह की कार्रवाई न होने से अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ा हुआ है। शहर में रोजाना घंटों जाम लग रहा है, जिससे कामकाजी लोग...