मुंगेर, नवम्बर 9 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। सुल्तानगंज-देवघर व तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के दोनों किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से सड़कें काफी सकरी हो गई हैं। इसका नतीजा यह है कि दिनभर इन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीरों, स्कूल वाहनों, एंबुलेंस समेत छोटी-बड़ी गाड़ियों के चालकों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। स्थिति यह है कि आपातकालीन सेवाओं को भी अक्सर जाम से जूझना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से भी जाम की समस्या बढ़ गई है। सड़क किनारे लगाये गये दुकानों से समान की खरीदारी करने को लेकर लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे आवागमन और भी बाधित हो जाती है। बोले अधिकारी...