मुंगेर, दिसम्बर 27 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर पंचायत तारापुर की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया,सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को तोड़कर हटाया गया। अतिक्रणकारियों में इस दौरान अफरातफरी मची रही। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा तारापुर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया। प्रतिदिन तारापुर के रास्ते सुल्तानगंज - देवघर एवं तारापुर-खड़गपुर मार्ग से विभिन्न जगहों पर जाने-आने के लिए हजारों वाहनों का आवाजाही होता है। शहर के बीचों - बीच गुजरने वाले एसएच 22 सुल्तानगंज- देवघर रोड ,तारापुर- खड़गपुर रोड में थोड़े से भी अतिक्रमण से...