मुंगेर, दिसम्बर 25 -- तारापुर,निज संवाददाता। मुंगेर से तारापुर बाईपास पथ के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण से उत्पन्न सामाजिक प्रभावों के आकलन को लेकर बुधवार को प्रखंड सह अंचल सभागार,तारापुर में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान,पटना द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रभावित रैयतों ने भाग लिया। जन सुनवाई में परियोजना निदेशक एन.सिन्हा और संस्थान के डा. राजीव कमल कुमार ने बताया कि बंशीपुर से बिहमा तक गोगाचक,तिलड़िहा मंदिर और मोहनगंज होते हुए बनने वाले बाईपास पथ के लिए लगभग 20 एकड़ भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सामाजिक प्रभाव आंकलन (एसआईए) के तहत प्रभावित रैयतों की स्थिति,भूमि की मात्रा और सामाजिक प्रभावों का सर्वे पूरा कर लिया गया है,ताकि नियमानुसार उचि...