मुंगेर, जनवरी 11 -- तारापुर,निज संवाददाता। सुरेंद्र आईटीआई माधोडीह द्वारा आयोजित तारापुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। रोमांचक फाइनल मैच बीपीएल- 11 धौरी और देशी डायमंड के बीच 15-15 ओवरों का आयोजित हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बल्लेबाजी कर तथा टॉस का सिक्का उछालकर किया। टॉस बीपीएल 11 धौरी के कप्तान ऋषि कपूर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देशी डायमंड की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 14.5 ओवर खेलते हुए सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम की ओर से माइटी मिथुन ने शानदार 44 रन तथा नॉटी निखिल ने ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली, जिससे टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपीएल 11 धौरी की टीम दबाव में नजर आ...