मुंगेर, अगस्त 27 -- तारापुर,निज संवाददाता। सोमवार की देर शाम तारापुर में तीज व चौठचंदा पर्व को लेकर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने गई पुलिस टीम को उस वक्त भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जब खुद को मीडिया कर्मी बताने वाले कुछ यू टीयूबर युवक-युवतियों ने थाना गेट के पास उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पुलिस उन सभी को थाना लाया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया एवं पूछताछ के बाद बॉण्ड पर छोड़ दिया। पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने थाने को दिये गये आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार,संध्या गश्ती के दौरान शहीद चौक और थाना चौक पर भीड़ व अव्यवस्थित दुकानों के कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी। स्थिति सामान्य करने के लिए दुकान हटाने की कार्रवाई चल रही थी, तभी चार युवक व चार युवतियां माइक लेकर पहुंचे और खुद को मीडिया बताकर पुलिस पर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाने लग...