मुंगेर, नवम्बर 13 -- बरियारपुर,निसं.। हरिनमार थानाक्षेत्र के तारापुर दियारा में दलहन बीज की बुआई को लेकर किसान गणपत सिंह के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में किसान गणपत सिंह ने हरिनमार थाना में लिखित शिकायत किया कि काशी बाबा स्थान निवासी इंदल सिंह उर्फ नहला सहित तीन- चार लोगों ने खेत में दलहन बीज की बुआई नहीं करने दिया। साथ ही मारपीट भी किया। बुआई करने पर गोली मारने की धमकी भी दी। हरिनमार थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि किसान गणपत सिंह ने लिखित शिकायत किया है। आवेदन के आधार पर जांच किया जा रहा है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...