भागलपुर, जुलाई 18 -- मुंगेर। जिले के गंगा नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलना तेजी से जारी है। ऐसी परिस्थितियों में तटवर्ती इलाकों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी तो मवेशियों को लेकर है। पानी में घुसकर लोग अपने मवेशियों के लिये चारा उपलब्ध कराने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। तो वहीं गंगा नदी के रौद्र रुप को देखते हुए तटवर्ती इलाकों के लोग अपनी जानमाल की रक्षा को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायाण करना शुरु कर दिया है। लोगों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने के लिये आपदा प्रबंधन की ओर से 84 प्राईवेट नाव का पंजीकरण किया गया है। इसके अलावा भी जरूरत के अनुसार जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तैयारी की गई है। --- जलस्तर डेंजर लेवल पार करने के बाद ही प्रशासन की ओर से किया जाता है सहायता:...