मुंगेर, नवम्बर 11 -- तारापुर,निज संवाददाता। हरपुर गांव में सोमवार की सुबह उस समय मातम छा गया, जब 25 वर्षीय युवक पिंटू कुमार की हृदयगति रुकने से अचानक मौत हो गई। बताया जाता है कि पिंटू सुबह रोज की तरह शौच के लिए घर से बाहर गया था। कुछ देर बाद ही वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। परिजन जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों का कहना है कि पिंटू की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटी पुत्रियों को छोड़ गया। इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी,बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घ टना की सूचना मिलते ही हरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि पिंटू पूरी तरह स्वस्थ था। सुबह शौच के लिए घर से निकला था अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई...