मुंगेर, फरवरी 27 -- तारापुर,निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तारापुर विधानसभा क्षेत्र का विकास हो रहा है। कई महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यों की मंजूरी मिली है, जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ प्राप्त होगा। उक्त बातें तारापुर के क्षेत्रीय जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने लौना स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में कही। विधायक ने कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा 47 करोड़ 93 लाख 61 हजार रुपये की लागत से बंशीपुर से बिहमा तक तारापुर-बाईपास पथ का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 7 किलोमीटर है। 534 करोड़ 53 लाख 59 हजार रुपए की राशि से सुल्तानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन दर्दमारा तक 40 किमी लंबाई में सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। 42 करोड़ 27 लाख 83 हजार रुपए की ला...