मुंगेर, अगस्त 27 -- तारापुर, निज संवाददाता। धनबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह - 2025 में मुंगेर स्थित तारापुर के किशन केशरी को प्रतिष्ठित संघर्ष-ज्योति सम्मान से सोमवार को नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें रोटी बैंक धनबाद एवं भूली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में समाज,राष्ट्र और मानवता के प्रति उनके अनवरत सेवा कार्य एवं रक्तदान अभियान में योगदान के लिए प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुबर दास ने किशन केशरी को यह सम्मान प्रदान किया। किशन ने समाज सेवा की प्रेरणा अपनी नानी से प्राप्त की और आज उसी राह पर निरंतर अग्रसर हैं। उनके द्वारा स्थापित एनजीओ हेल्प फॉर सोसाइटी ने बजरंग दल के एक व्हाट्सएप ग्रुप से शुरुआत कर आज बिहार भर में रक्तदाताओं का विशाल नेटवर्क तैयार कर लिया है। यह संस्थ...