मुंगेर, नवम्बर 10 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड की बेलाडीह पंचायत के वार्ड संख्या-2 स्थित कापरीडीह पानी टंकी के समीप नाले की लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। नाले में गंदगी और कचरा जमा होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाले से उठने वाली दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।घर के आगे नाले का पानी सड़कों पर इस कदर जमा है कि घर से बाहर नाले के पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों और वृद्धों को सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन अब तक को...