मुंगेर, जून 9 -- तारापुर, निज संवाददाता। पंचायत सरकार भवन न केवल पंचायत का प्रशासनिक केंद्र होता है, बल्कि यह ग्रामीण विकास, सेवा वितरण, सुशासन और लोकतांत्रिक सहभागिता का सशक्त माध्यम भी है। पंचायत सरकार भवन नहीं होने से ग्रामीण जनता को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जबकि इसकी उपलब्धता से स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और नागरिक सेवाओं की सहजता आती है। तारापुर के 10 ग्राम पंचायतों में से केवल लौना और रामपुर-विषय में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। बाकी बचे 08 ग्राम पंचायत पढ़भाडा, अफजलनगर, बेलाडीह, खैरा, धोबई, बिहमा में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे कार्य एलएईओ द्वारा किया जा रहा है। वहीं, अफजलनगर, मानिकपुर, गनैली ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुक...