भागलपुर, जून 20 -- तारापुर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला के शुभारंभ में अब महज 20 दिन शेष रह गए हैं। मुंगेर जिला प्रशासन शिवभक्त कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से लेकर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी रोजाना कांवरिया पथ पर चल रहे तैयारियों का गहन निरीक्षण कर रहे हैं। मगर रह-रह कर हो रही बारिश ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में कठिनाई खड़ी कर दी है।कांवरिया मार्ग की बात करें तो श्रद्धालुओं की पदयात्रा को सुगम बनाने के लिए कच्चे मार्ग पर गंगा नदी के बालू का बिछाव कराया जा रहा है। लेकिन बार-बार हो रही वर्षा इस कार्य में रुकावट पैदा कर रही है। गीली मिट्टी और कीचड़ के कारण ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है, जिससे काम की गति धीमी पड़ी है।इधर, पीएचईड...