मेरठ, नवम्बर 30 -- शनिवार को ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुरी में खूंखार कुत्तों के हमले में दो बच्चे घायल हो गये। उसके बाद परिजन इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दोनों के गहरे जख्म देखकर चिकित्सक भी चकित रह गए। शनिवार को तारापुरी निवासी दो बच्चों आहत और सहादत को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक कुत्तों ने हमला बोल दिया। पहले छोटे बच्चे पर हमला किया। जब उसे बचाने के लिए बड़ा बेटा आया तो उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। यह देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। तब जाकर किसी तरह कुत्तों को भगाया गया। तब तक दोनों बच्चे कुत्तों के हमले में घायल हो चुके थे। चिकित्सकों ने दोनों का जख्म देखकर दवाइयां दे दी। कहा कि जख्म भरने में थोड़ा समय लगेगा। लोगों का कहना है कि तारापुरी क्षेत्...