घाटशिला, जनवरी 14 -- गालूडीह थाना अंतर्गत खड़िया कॉलोनी में उपमुखिया पति और सीएससी संचालक तारापदो महतो की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर निवासी विकास दुबे और अभिषेक कुमार उर्फ गोलू शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, बाइक और खून लगा चाकू भी बरामद किया है। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि जमीन विवाद में तारापदो की हत्या की गई थी। घाटशिला जेल में आर्म्स एक्ट में जेल में बंद जितेंद्र दुबे ने हत्या की प्लानिंग की गई जबकि जितेंद्र के भाई छोटू गोराई ने शूटरों को तैयार किया था। इसके लिए जगरनाथ गोराई को डेढ़ लाख में हत्या के लिए तैयार किया। इसके बाद जगरनाथ ने विकास और अभिषेक को 10-10 हजार रुपए में तैयार किया और दोनों को बाइक में...