बांका, सितम्बर 25 -- बांका, निज संवाददाता। बुधवार को बांका थाना की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।मालूम हो कि स्कॉर्पियो चोरी की प्राथमिकी 17 सितंबर को कराते हुए वाहन मालिक विवेकानंद चौधरी ने बताया था कि उसने चार दिन पुर्व 13 सितंबर को 12 लाख रुपए में स्कॉर्पियो को सहरसा के संतोष कुमार से खरीदा था,जिसका कुछ पैसा बकाया रहने के कारण एक चाभी उसी के पास था,गाड़ी उसके तारापघार स्थित गैरेज से 15 सितंबर की रात गैरेज का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया।मामले की छानबीन में जुटी बांका पुलिस ने बताया कि मुंगेर थाना में एक चोरी के बोलेरो से शराब का परिवहन करते हुए एक गिरोह को पकड़ा गया,जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अन्य जगहों पर भी चार पहिया वाहन चुराने की बात कबूली।जिसके बाद पूछताछ के क्रम ...