पाकुड़, दिसम्बर 8 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तारानगर पंचायत के ग्रामीणों ने डीडीसी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में कई लाभुकों के नाम पर आवास स्वीकृत कर बिना कार्य कराए ही सरकारी राशि की निकासी कर ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि अंसारुल हक के नाम पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना में बिना निर्माण कार्य किए ही 1,15,000 रुपये की निकासी कर ली गई। इसी प्रकार गांव की नूरेजा बीबी के मामले में भी 1,15,000 रुपये की निकासी का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लाभुक का पहले से दो मंजिला पक्का मकान मौजूद है और उसी घर का जियो टैग कर योजना का लाभ लिया गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नूरेजा बीबी के पति मांसारुल हक वर्तमान में मध्य विद्यालय तार...