गिरडीह, अक्टूबर 7 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत सचिवालय में सोमवार को राष्ट्रीय सामाजिक सहायक कार्यक्रम एनएसएपी अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित ताराटांड़ पंचायत की मुखिया यशोदा देवी ने बताया कि पेंशन योजनाओं के 110 लाभार्थियों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया है। शेष बचे लाभार्थियों का दूसरे दिन मंगलवार सुबह नौ बजे से सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। मौके पर भी आर पी आदर्श कुमार गुप्ता, दिनेश बास्की, पंचायत सचिव नुनूलाल रविदास, पंचायत समिति सदस्य सुधांशु अग्रवाल, पंचायत सहायक पवन ठाकुर, अर्पणा कुमारी सभी आंगनबाड़ी सेविका सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...