गिरडीह, नवम्बर 17 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड अंतर्गत ताराटांड़ पंचायत में रविवार को मध्य विद्यालय ताराटांड़ परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ताराटांड़ मुखिया यशोदा देवी समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान मुख्य अतिथि मुखिया यशोदा देवी ने कहा कि इस तरह की क्विज प्रतियोगिता होने से बच्चों के पढ़ने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है। कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में बहुत मायने रखती है। शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। बाद में कक्षा छह से 10वीं तक के विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इधर सिविल कोर्ट असिस्टेन्ट सागर राम ने बताया कि इस तरह के क्विज प्रतियोगिता में भाग...