गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-धनबाद रोड पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ताराटांड़ के पास अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा नया मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मो अरमान पिता मो रफीक है जबकि गंभीर रूप से जख्मी मो राजा है। बताया जाता है कि मो अरमान एवं मो राजा गिरिडीह हटिया सब्जी मंडी से सब्जी लेकर टुंडी हाट बाजार बेचने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। दोनों युवक रोज किसी न किसी हटिया में जाकर सब्जी बेचने का काम करते थे। घटना के बाद सूचना पर तत्काल ताराटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो के पलट जाने से गंभीर रूप से जख्मी मो अरमान एवं मो राजा को आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए स...