गिरडीह, दिसम्बर 3 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ताराटांड़ पंचायत मुख्यालय को जोड़नेवाली ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल बनी हुई है। पिछले कई वर्षों से सड़क की मरम्मति नहीं कराई गई है। जिससे सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। बदहाल सड़क के कारण ताराटांड़ पंचायत की बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है। तेलोनारी से ताराटांड़ खुटरी धाम शिव मंदिर जानेवाली मुख्य सड़क से कटकर कई गांवों को जोड़ने वाले ताराटांड़ मुख्य मार्ग की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क पर पत्थर बिखरी पड़ी है। सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव होने से सड़क कीचड़मय बनी हुई है। इस सड़क मरम्मति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से लेकर सांसद, विधायक को भी अवगत कराया गया है। बावजूद इसकी सड़क मरम्मति की दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है। जिससे सड़क की बदहाली का ग्रामीणों को दंश झेल...