कोडरमा, अप्रैल 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री सीताराम भक्त समिति द्वारा बासंती दुर्गा पूजा रोड के दरबार में अष्टमी को महाआरती का कार्यक्रम 31 आरती थालियों से किया गया। सैकड़ों श्रद्धालु आरती के धुन पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम संध्या 6:30 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें दुर्गा जी, हनुमान जी, संतोषी मां , चित्रगुप्त जी व शंकर जी की आरती किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऊं शिव शक्ति महिला समिति विद्या पुरी का सहयोग मिला। इस महाआरती में ताराटांड, विद्यापुरी,अड्डी बांग्ला, बेलाटांड व अन्य मोहल्ले से आए महिलाओं ने भाग लिया। इस महा आरती कार्यक्रम में सरिता सिन्हा, चंद्रलता बरनवाल, सरिता पिलानिया, उमा देवी, मधु, सुलेखा देवी, आभा, सुनीता, सोनी, उर्मिला, सरिता बरनवाल, लक्ष्मी पांडे, जूली पांडे, किरण सिंह, सावित्री पांडे, उर्मिला, सरिता पांड...