गिरडीह, जून 18 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत में पिछले कई माह से बंद जलापूर्ति योजना को चालू कराने की पहल शुरू की गई है। पंचायत की मुखिया यशोदा देवी और ग्रामीणों के लिखित आवेदन के आलोक में मंगलवार को गांडेय बीडीओ निसात अंजुम ने प्रमुख और पीएचइडी के एसडीओ मनीष कुमार संग बैठक करके जलापूर्ति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में चर्चा की गई कि ताराटांड़ के 6 राजस्व गांव में से तीन गांव में जलापूर्ति शुरू हुई थी लेकिन कालांतर में वह भी पूर्ण रुपेण बंद है। बैठक में जलापूर्ति योजना को सुचारू रूप से चालू करने का प्रस्ताव लेते हुए 15 वें वित्त से खर्च कर घरों तक पानी पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पंचायत की मुखिया, पंसस मोहन हाजरा, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार बाउरी, अभिषेक सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...