गिरडीह, सितम्बर 28 -- ताराटांड़। गांडेय प्रखंड के श्री श्री आदि शक्ति दुर्गा मंडप भंडारीडीह, ताराटांड़ में आजादी के पहले से ही दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर पर ताराटांड़ थाना के बगल में हटिया मैदान के समीप भंडारीडीह स्थित दुर्गा मंदिर आसपास के लोगों के लिए आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, आजादी के पूर्व जमींदार चौहान राम ने अपने इलाके में अमन चैन एवं खुशहाली के लिए ताराटांड़ में दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी। मान्यता है कि जनहित में दुर्गा पूजा मनाने का सपना आने के बाद जमींदार चौहान राम ने ताराटांड़ में दुर्गा पूजा शुरू की थी। बाद में लोगों की सहमति से मंडप को गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क के समीप भंडारीडीह हटिया मैदान में स्थापित किया गया। लोगों का मानना है कि इस मंदिर में जो कोई फरियाद ल...