गिरडीह, नवम्बर 6 -- ताराटांड़/गिरिडीह, हिटी। गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा गांव में बुधवार को दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गयी। हिंसक झड़प के दौरान दोनों समुदायों के बीच लाठी-डंडा, पत्थर, ईट जमकर चले जिसमें दोनों समुदाय से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। क्या था पूरा मामला : जानकारी के अनुसार, बदगुंदा गांव में सात दिवसीय कार्तिक उद्यापन पूरा हो रहा था। इसी क्रम में मंगलवार शाम गाजे-बाजे के साथ एक समुदाय अपने सगे-संबंधियों व ग्रामीणों के साथ गांव भ्रमण करने निकला था। लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों ने बाजे को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद एक समुदाय के लोग अपने गाजे बाजे के साथ वापस पूजा स्थल लौट गये। बुधवार सुबह करीब नौ बजे बदगुंदा काली मंडप की साफ-सफाई करने के दौरान मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों समुदायों के बीच गाली गल...