मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- औराई, एसं। डीहजीवर पंचायत के ताराजीवर गांव में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र को तत्काल प्रभाव से चालू की मांग ग्रामीणों ने उठाई है। इस संबंध में शुक्रवार को वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर ने स्थानीय विधायक व पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री रमा निषाद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जावेद ने कहा है कि बंद पड़े सात बेड के स्वास्थ उपकेंद्र को चालू कराने से आसपास की पंचायतों के हजारों जनता को गांव में ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सकेगा। छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर शहर नहीं जाना पड़ेगा। इस पर मंत्री रमा निषाद ने इस दिशा में हरसंभव पहल करने का यकीन दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...