किशनगंज, मई 15 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में ताराचंद धनुका अकैडमी के छात्र-छात्राओं ने फिर एक बार अपना परचम लहराया है। इस बात की जानकारी देते हुए ताराचंद धनुका अकैडमी के निदेशक राजदीप धानुका ने बताया कि स्कूल से इस वर्ष 90 प्रतिशत से ज्यादा तीन छात्र-छात्राओं ने अंक लाया है। वही 90 प्रतिशत चार छात्र-छात्राओं प्राप्त किया है। 89 प्रतिशत तीन छात्रों ने अंक लाया है। ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के बेहतर अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ताराचंद धनुका अकैडमी के निदेशक राजदीप धानुका ने जानकारी देते हुए बताया कि फैज अहमद फैज 94.6 प्रतिशत, हर्ष राज 92.6 प्रतिशत, नीतिका राज 91.4 प्रतिशत, प्रिया कुमारी 90.2 प्रतिशत, आर्यन वर्मा 90 प्रतिशत, सुधांशु कुम...