हापुड़, जुलाई 12 -- तगासराय स्थित ताराचंद जनता इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव कल रविवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। इसमें मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पूर्व में ताराचंद जनता इंटर कालेज की प्रबंध समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी हुआ था। इसमें चुनाव कराने की डेट 13 जुलाई तय की गई थी। अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कल रविवार को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना होगी और नतीजे आएंगे। डीआईओएस श्वेता पुठिया ने बताया कि नवीनीकरण पत्र प्राप्त हो गया है। इसलिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव संपन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...