सासाराम, मई 2 -- सासाराम, निज संवाददाता। प्रधान जिला जज अनुज कुमार जैन के निर्देश पर मई दिवस के मौके पर ताराचंडी कॉलोनी दरिगांव में मई दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मजदूर दिवस की महत्ता को बताया गया। एसीजेएम सह डीएलएसए सचिव कुमार कृष्ण देव ने कहा कि यह दिन मजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों व राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद करने का दिन है। इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान करना व उनके द्वारा किये गए योगदान को याद करना है। अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता कन्हैया राम ने की। मौके पर राजीव कुमार, अजय कुमार के अलावे गोविंद कुमार, मनोज कुमार, गीता देवी, चंदा देवी, लाल कोल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...