बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में फरीदपुर का ताराख़ास आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी शामिल हो गया है। बीते दिनों ताराख़ास आयुष्मान आरोग्य मंदिर का वर्चुअल असेसमेंट किया गया था। इसका परिणाम जारी हो गया है और आयुष्मान आरोग्य मंदिर को 87% अंक मिले हैं। 80% से अधिक अंक मिलने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से ग्रामीण जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की ओर से नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर चयनित किए गए हैं। इससे ग्रामीण स्तर पर गुणवत्ता परक और आवश्यक संसाधन सहित स्वास्थ्य सेवाएं आम जनमान...