साहिबगंज, नवम्बर 5 -- साहिबगंज । महादेवगंज में ढाई साल का एक बच्चा बुधवार को तारपीन तेल पी लेने से मूर्छित हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया । ड्यूटी पर रहे डॉक्टर पिंकु चौधरी ने प्राथमिक इलाज के बाद शिशु रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि घर पर रंग रोगन का काम चल रहा था। बगल में रखा तारपीन तेल खेलते खेलते अचानक पी लिया । बाइक से गिरकर दो लोग घायल , भर्ती साहिबगंज । तालझारी-महाराजपुर रोड पर बीते मंगलवार की देर रात को संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से दोनों सदर अस्पताल लाया। घायलों की पहचान तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के विक्रम कुमार (19) एवं महाराजपुर के बदल कुमार (25) के रूप में हुई है। घायल तीनपहाड़ से अपने ससुराल महाराजपुर आ रहा था । अचानक संतुलन बिगड़ने से...