भागलपुर, अगस्त 24 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित है वार्ड संख्या 19 का तारनी प्रसाद लेन। बीच बाजार में रहने के बावजूद इस मोहल्ले में पानी और सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है। मोहल्ले का प्याऊ कई दिनों से खराब है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में लोगों के लिए नियमित रूप से शुद्ध पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। टूटी सड़क की मरम्मत नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। नगर निगम को समस्याओं का समाधान करना चाहिए। कोतवाली से नया बाजार चौक के बीच में यह मोहल्ला स्थित है। मोहल्ले में करीब 250 परिवार रहते हैं। अधिकांश परिवार मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कुछ परिवार कारोबार से जुड़े हुए हैं। मोहल्ले में अच्छे-अच्छे शिक्षण संस्थान हैं। स्था...