दरभंगा, जनवरी 24 -- तारडीह। प्रखंड के पोखरभिण्डा विद्यार्थी संगठन सरस्वती पूजा समिति व स्टूडेन्ट क्लब सरस्वती पूजा समिति, पोखरभिण्डा के साथ पुतई, सकतपुर, श्रीरामपुर, महथौर, शेरपुर, राजाखड़वार सहित कई गांवों में सरस्वती पूजा की धूम मची हुई है। मां शारदे की पावन गारन से इलाका भक्तिरस की अविरल धारा में डुबकी लगा रहा है। मौके पर भजन संकीर्तन के साथ-साथ रात में कई जगह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इधर जदयू जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुतई, महथौर, बिशहथ, कटमा, ब्रहमपुरा, मनीगाछी सहित कई गांवों में मां सरस्वती प्रतिमा की प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया और आयोजन कमेटी को भाईचारा बनाये रखने की सलाह दी। मौके पर शुशील लाल देव, कमलेश कुमार, शिबू मंडल, ललित सिंह, पंकज सिंह, नारायण सिंह, अनिल सिंह, छोटू सिंह उपस्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.