धनबाद, मई 21 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा थाना क्षेत्र की तारगा बस्ती में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक ही परिवार के चार घरों का ताला तोड़कर दो लाख रुपए नगद एवं चार लाख के जेवरात चुरा लिया। मंगलवार प्रातः जब चारों भाई सोकर उठे तो पता चला कि सभी के कमरे का ताला टूटा हुआ है और नकदी एवं जेवरात गायब है। घटना की सूचना महुदा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर महुदा पुलिस तारगा बस्ती पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में भुक्तभोगी तारू नापित ने बताया कि वे लोग चारों भाई तारू नापित, राजू नापित, बाबूलाल नापित, छोटू नापित एवं भतीजा विष्णु नापित एक कमरे में ताला बंद कर अपने अपने दूसरे कमरे में सोने चले गए। प्रातः जब दरवाजा खोलना चाहा तो चारों भाइयों का दरवाजा बाहर से बंद था। दूसरे आंगन में रह रहे पांचवें भाई लालू नापित को फोन से बुलाकर दरवाजा खु...