धनबाद, जून 20 -- महुदा। महुदा थाना अंतर्गत तारगा बस्ती के समीप स्थित जंगल में 29 मई की प्रातः मिली एक महिला के शव की पहचान करने में महुदा पुलिस को सफलता मिली है। मृतक महिला की पहचान बोकारो जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत शिवपुर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतका के पुत्र अमित कुमार चौधरी ने 30 मई को बालीडीह थाना में अपनी मां गीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। इसको लेकर समाचार पत्रों में इश्तेहार भी छपा था। इश्तेहार के आधार पर महुदा पुलिस ने बालीडीह पुलिस से संपर्क कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया। इस मामले में महुदा पुलिस बुधवार की देर रात बालीडीह थाना क्षेत्र से एक ही परिवार के चार लोगों को पकड़कर महुदा थाना लाकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम संजय साव बताया जाता है। उसके ...