नई दिल्ली, अगस्त 22 -- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कॉमेडी शो बीते करीब 18 सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। ये एक ऐसा शो जो न सिर्फ हर उम्र के लोगों का फेवरेट है, बल्कि इसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर एंजॉय करता है। असित मोदी के इस शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके कलाकार भी दर्शकों को बीच काफी पसंद किए जाते हैं। फिर चाहे वो जेठालाल हो, आत्माराम भिड़े या फिर बबीताजी। सभी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन क्या आप तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता कितना चार्ज करती हैं। अगर नहीं तो चलिए बताते हैं हम आपको।क्या आप जानते हैं बबीता जी की फीस? बबीता जी के किरदार से मशहूर हुईं मुनमुन दत्ता घर-घर में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। मुनमुन दत्ता की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अक्सर 'तारक मेहता का उल्टा ...