नई दिल्ली, जुलाई 18 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदारों को फैंस बहुत पसंद करते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी का किरदार निभा रहीं सोनालिका जोशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनके अफवाह उड़ी थी कि वो चेन स्मोकर हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा किस वजह से हुआ था। उन्होंने कहा कि जब वो अफवाह उड़ी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उसपर रिएक्ट भी नहीं किया था और कहा था उन्हें बातें करने दो। जब सोनालिका के बारे में उड़ी अफवाह सुभोजित घोष के साथ खास बातचीत में सोनालिका ने बताया कि एक बार वो हाथ में सिगरेट लेकर बैठी थीं और वो तस्वीर वायरल हो गई जिसके बाद लोग कहने लगे कि वो चेन स्मोकर हैं। सोनालिका ने बताया, "मैं बस वो (सिगरेट) पकड़े हुए थी और बैठी हुई थी। मैं स्मोक तक नहीं कर रही थी। वो बस स्टाइल के लिए था, पोज के लिए। लेकि...