नई दिल्ली, अगस्त 3 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री का नाम बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सामने आ रहा था। कहा जा रहा था कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, जेनिफर मिस्त्री ने साफ किया है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच नहीं किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले साल शो के लिए अप्रोच किया था, लेकिन इस साल उन्हें नहीं बुलाया गया है।जेनिफर को शो के लिया किया गया अप्रोच? स्क्रीन के साथ खास बातचीत में जेनिफर मिस्त्री ने कहा, "मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है। मुझे पिछले साल शो के लिए अप्रोच किया गया था। इस साल, मुझे अप्रोच नहीं किया गया है।"घर में आएंगे 15 सदस्य इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस की शुरुआत इस साल 15 कंटेस्टेंट्स के साथ होगी। उसके बाद, आने वाले हफ्...