नई दिल्ली, जून 27 -- सब टीवी का सबसे ज्यादा चलने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 24वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 रहा। 24वें हफ्ते के लिस्ट में शो की टीआरपी 2.2 दर्ज की। शो स्टार प्लस के अनुपमा को पछाड़ कर नंबर 1 बना है। शो की इस उपलब्धि पर शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को धन्यवाद कहा है।नंबर 1 होने पर क्या बोले सचिन श्रॉफ इंडिया फोर्म्स से खास बातचीत में सचिन ने कहा, "सबसे पहले हमारे निर्माता असित कुमार मोदी को इतना सार्थक कंटेंट बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। और सबसे जरूरी बात, हमारे दर्शकों को धन्यवाद जिन्होंने सालों से लगातार प्यार और समर्थन दिखाया है। नंबर 1 पर पहुंचना न केवल रोमांचक है, बल्कि भावनात्मक भी है, क्योंकि यह हमारी पूरी टीम की कड...