नई दिल्ली, जून 9 -- टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ है। गोकुलधाम सोसाइटी के हर किरदार को खूब प्यार मिला है। लेकिन जेठालाल इस लिस्ट में सबसे उपर हैं। जेठालाल के सबसे मशहूर किरदार को एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं। इस शो से उन्हें एक अलग पहचान मिली है। एक्टर दिलीप जोशी इस शो की शुरुआत से ही जुड़े हैं और सबसे पॉपुलर एक्टर हैं। इतने सालों में एक्टर के लिए ऑडियंस के मन में जितना प्यार बढ़ा है उसके साथ ही हर एपिसोड कमाई भी बढ़ी है।हर एपिसोड की सैलरी 2008 में सब टीवी पर सिटकॉम के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई थी। एक सोसाइटी है गोकुलधाम जहां रहने वाले लोग परिवार की तरह है। टप्पू की सेना है, बबीता जी जैसे किरदार हैं। जेठालाल और दयाबेन जैसे किरदार गोकुलधाम सोसाइटी की जान है। इस शो की शुरुआत में एक्टर ...