फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- फिरोजाबाद। घर परिवार में और विशेषकर बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कलाकार बाबरी सुहागनगरी में आईं। उन्होंने जैन मंदिरों को देखा। वैष्णोदेवी धाम में भी वीडियो शूट किया। इसके अलावा ग्लास इंडस्ट्रीज में टोनी बंसल की फैक्ट्री में पहुंचकर कांच आइटमों के बनाने की प्रक्रिया को दिखाते हुए वीडियो शूट किया। फिरोजाबाद के पर्यटन स्थलों और कांच उद्योग का करीगरी को देखकर वे उत्साहित नजर आईं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की दुकान पर काम करते बाघा की प्रेमिका के रूप में बाबरी का किरदार निभाने वाली युवती मोनिका भदौरिया है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात की थी। यूपी में खासकर फिरोजाबाद के पर्यटन वाले स्थलों और यहा...