नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- सब टीवी के लॉन्गेस्ट रनिंग सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर रोज दर्शकों को कुछ नई गड़बड़ देखने को मिलती है। ये गड़बड़ गोकुलधाम वालों को परेशान करती है और दर्शकों को हंसाती है। अब गोकुलधाम में चाचा जी गायब हो गए हैं ऐर हर कोई उनको लेकर परेशान है। चंपक चाचा कहीं और नहीं बल्कि एक पेड़ पर अटक गए हैं। पोपटलाल, भिड़े और टप्पू सेना को दादाजी का पता चल गया है।पेड़ पर लटके चाचा जी एपिसोड 4589 में देखने को मिला कि पोपटलाल उसी पेड़ के नीचे खड़ा होता है जिसपर दादा जी फंसे हैं। वो पोपटलाल को ऊपर से पेड़ की डाल फेंक कर मारते हैं। इसके बाद पोपटलाल उन्हें देखता है, भिड़े और टप्पू सेना को बुलाता है। यह भी पढ़ें- TMKOC: गोकुलधाम में मची अफरा-तफरी, चप्पल-छड़ी छोड़ कहां गायब हुए 'चंपक चाचा'?भूखे-प्यासे परेशान हो रहे चंपक लाल च...