नई दिल्ली, जुलाई 28 -- टीवी का फेमस सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 18 सालों से शो हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। यही नहीं ये कॉमेडी शो लगातार TRP लिस्ट में भी जपनी जगह बनाए हुए है। इस शो की कहानी ही नहीं इसके किरदार भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे वो जेठालाल हो, बबीता जी हो या फिर बापूजी यानी चंपकलाल चाचा। सभी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अब बापूजी और जेठालाल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेठालाल और उनके ऑनस्क्रीन बापूजी दोनों ही अपने रियल लाइफ पिता के साथ नजर आए।'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने मनाई 17वीं वर्षगांठ दरअसल, हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपनी 17वीं वर्षगांठ एक शानदार रेड कार्पेट कार्यक्रम के साथ मनाई। इस दौरान शो के सभी कलाकार और क्रू मेंबर...