फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। शहर निवासी एक कारोबारी से नूंह निवासी तीन लोगों ने राजस्थान में सड़क निर्माण के लिए करीब एक करोड़ रुपये कीमत का तारकोल खरीद लिया। बाद में रुपये नहीं लौटाए। सेक्टर-17 थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सुरेश अग्रवाल और विवेक गुप्ता साझेदारी में तारकोल के साथ भवन निर्माण संबंधित कारोबार करते हैं। अगस्त 2022 में नूंह निवासी मोहम्द ईशर,अपने भाई निसार व बेटे असरफ के साथ उनके सेक्टर-17 स्थित उनके कार्यालय पर आए और सड़क निर्माण में जरूरी तारकोल खरीदने की इच्छा जाहिर की। आरोपियों ने बताया कि उनका राजस्थान में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उनसे करीब एक करोड़ रुपये के तारकोल खरीदे, लेकिन अब पैसे नहीं दे रहे। मांगने पर आरोपी उन्...