कुशीनगर, जुलाई 15 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एजुकेशन इण्टरनेशनल के अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी व उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, संयुक्त महामंत्री डॉ अमित कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप पवार व उमाशंकर सिंह ने जनपद कुशीनगर में जिला कार्य समिति एवं ब्लाकों के निर्वाचन के लिए एक संयोजक समिति का गठन किया है। इसमें तारकेश्वर तिवारी को संयोजक, अनुपम पाण्डेय को सह-संयोजक, विनय सिंह सह-संयोजक, अभिषेक चुमार सिंह सह-संयोजक, अंकित गोंड सह-संयोजक, रणविजय यादव सह-संयोजक व रितेश उपाध्याय को सह-संयोजक नामित कर निर्देशित किया है कि समिति दो माह के अन्दर कुशीनगर में ब्लाकों का गठन निर्वाचन कराते हुए जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन की कार्रवाई पूर्ण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...